Posts

Showing posts from September, 2025

The Lord Vishwakarma

According to Hindu tradition, all the arts and crafts are of divine origin, having being  revealed and handed down to certain individuals by “the miraculous genius” (Zimmer,  1962, p.3) Lord Visvakarma—the creative archetypal power. The Primordial Creator  and Supreme Patron of Arts, Crafts, Science and Creativity is Lord Visvakarma (Sharma, 1989). He is at once the Great Architect of the Universe, Spirit of the Creative  Process, and a symbol of Total Centered Consciousness. He is also known as Vis- vakarmaya: Creative Power of the Whole Universe. The obvious meaning of the word  Visvakarman is “all-maker” (visva means ‘all’ and karman means ‘maker’) Visvakarma the “All Creating” thought to be the Vulcan of the Greeks and Romans (Wilkins, 1882),  appears as an independent Hindu deity as early as last book of Rig-Veda. Later in the  Brahmans he is “expressly identified with the creator Prajapati” (Hastings, 1960, III,  606,b). As the highest of th...

कश्मीरी लोहार वंश की महारानी दिद्दा

Image
कश्मीरी लोहार वंश की महारानी दिद्दा हमारा इतिहास काफी रोचक रहा है जिसे काफी संघर्षों के बाद लिखा गया है। इस विशाल देश में कई ऐसे साम्राज्य रहे हैं, जिन्होंने न सिर्फ भारत को आगे बढ़ाने का काम किया है बल्कि अपनी वीरता की मिसाल भी कायम की है। आपको जानकर हैरानी होगी न सिर्फ राजा बल्कि रानियां भी वीरता के मामले में कम नहीं रही हैं। इससे पहले भी हम आपको भारत के इतिहास से जुड़ी रानियों, बेगमों से जुड़े रोचक तथ्यों के बारे में बता चुके हैं। इसी कड़ी आज हम अपनी सीरीज 'हिस्ट्री ऑफ क्वीन' में कश्मीरी रानी के बारे में बता रहे हैं। जी हां, कश्मीर का भी रोचक इतिहास रहा है, जिसके पन्नों पर कई नाम दर्ज हैं। मगर आज हम आपको कश्मीर की फेमस रानी दिद्दा के बारे में जानकारी दे रहे हैं। आपको बता है जब भी कश्मीर के इतिहास की बात की जाती है, तो दिद्दा रानी का नाम जरूर लिया जाता है, लेकिन ऐसा क्यों है...आइए जानते हैं। भारत के विभाजन से पहले कश्मीर पर कई साम्राज्यों का शासन रहा है। कहा जाता है कि पहले कश्मीर का नाम ऋषि कश्यप के नाम पर बसाया गया था। कश्मीर के पहले राजा भी महर्षि कश्यप थे, जिन्होंने अपने ...