महान योद्धा जस्सा सिंह रामगढ़िया जी
महान योद्धा जस्सा सिंह रामगढ़िया जी को शत शत नमन मुगलों के सिंहासन को उखाड़ने वाले ओर सनातन धर्म की रक्षा करने वाले वीर महान योद्धा जस्सा सिंह रामगड़िया को शत शत नमन ।। 11 मार्च 1783 को महाराजा जस्सासिह रामगढिया जी ने अपनी तथा अन्य सिख जत्थों की तीस हजार सेना के साथ दिल्ली पर धावा बोल दिया था तथा तत्कालीन मुगल बादशाह शाह आलम द्वितीय ने दो लाख रुपये नजराना दिया था ।जस्सासिह जी ने लाल किले पर कब्जा कर लिया था तथा जिस ऐतिहासिक पत्थर पर मुगल बादशाहों की ताजपोशी की जाती थी उसे उखाड़ कर ले आये थे तथा वह आज भी स्वर्ण मंदिर अमृतसर में रामगढिया बुगंआ मे रखा हुआ है । इस महान योद्धा का जन्म 5 मई 1723 में अमृतसर के पास इच्छोगिल गाँव में हुआ था । इनके पिताजी का नाम भगवान सिंह था । यह मूल रूप से तरखन (बढ़ई, काष्ठकार) जाति के थे जो विश्वकर्मा वैदिक ब्राह्मण के अंतर्गत आती है। जब मुगल शासकों को अपने अधिकार के लिए एक बड़ा खतरा महसूस हुआ, इसलिए उन्होंने रामगढ़ के किले पर अपनी भारी सेना के साथ हमला करना शुरू कर किया। इस रामगढ़ किले पर भी कई बार मुगल सेना ने हमला किया और इसे नष्ट कर दिया लेकिन हर...