मेरे वतन के नाम सत्यमेव लिखते रहना

मेरे वतन के नाम सत्यमेव लिखते रहना

ए हवाऐ मेरी बाते गुनगुनाते रहना, सरजमीं को आजादी के गीत देते रहना, 

लहू दिया हिफाज़त मे, अमन तू बनाए रखना, 
देश के तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना,

वीर खड़े चट्टान बने, नाम अमर बनाए रखना, 
तिरंगे की शान में एकता सेतु बांधे रहना , 

अंधेरों से उजालों तक, सीमा पर डटे रहना,
अमर शहीदों के नाम दीप जलाये रखना,

अशोक चक्र के नाम सलाम करते रखना,
मिट्टी मेरे चमन की सदा महकाते रहना,

देश भक्ति के मान सम्मान तुम गाते रहना,
नारा मेरे इन्कलाब का रग रग मे बहाते रहना, 

मेरे वतन के नाम सत्यमेव लिखते रहना, 

©️ मयूर मिस्त्री गुजरात
विश्वकर्मा साहित्य भारत

Comments

Popular posts from this blog

श्रीलंका मे रावण काल ​​का विश्वकर्मा ध्वज

રામસેતુ - એક જીવંત ધરોહર

देवताओं के पुरोहित विश्वकर्मा पुत्र आचार्य विश्वरूप